dr-pp-dhyani-became-the-acting-vice-chancellor-of-technical-university
dr-pp-dhyani-became-the-acting-vice-chancellor-of-technical-university

डॉ. पीपी ध्यानी बने तकनीकी विवि के कार्यवाहक कुलपति

नई टिहरी, 04 मार्च (हि.स.)। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी को तकनीकी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति की भी जिम्मेदारी दी गई है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विवि के कुलपति डॉ. पीताम्बर प्रसाद ध्यानी को उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय का नया कार्यवाहक कुलपति नियुक्त कर दिया है। डॉ. ध्यानी ने विधिवत रूप से उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में अपना दायित्व संभाल लिया है। डॉ. ध्यानी का कार्यकाल उनके मूल पद के साथ ही साथ अग्रिम आदेशों अथवा नियमित नियुक्ति होने तक रहेगा। यह नियुक्ति वर्तमान कुलपति प्रो नरेन्द्र चौधरी के त्यागपत्र देने के फलस्वरूप हुई है। डॉ. पीताम्बर प्रसाद ध्यानी वर्तमान में नियमित कुलपति के रूप में श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में पिछले 1 वर्ष 3 माह से कार्यरत हैं। उनका पिछले 40 वर्षों में, 12 वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार में, 25 वर्ष केन्द्र सरकार एवं केन्द्र सरकार में राष्ट्रीय संस्थान के निदेशक के रूप में व 2 वर्ष तक एक निजी विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। डॉ ध्यानी के 305 वैज्ञानिक प्रकाशन प्रकाशित हैं और उनके 5 नीतिगत दस्तावेजों ने भारतीय हिमालय के संरक्षण एवं सवंर्धन में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ. ध्यानी ने भारत सरकार की ओर से 20 देशों में कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों में देश का प्रतिनिधित्व भी किया है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in