doctors-return-the-eyesight-of-a-deaf-dumb-deaf-woman
doctors-return-the-eyesight-of-a-deaf-dumb-deaf-woman

डॉक्टरों ने मंदबुद्धि-मूक-बधिर महिला की आंखों की रोशनी लौटाई

नैनीताल, 17 मार्च (हि.स.)। मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय अपनी रेफरल अस्पताल की छवि को धीरे-धीरे तोड़ता नजर आ रहा है। बुधवार को यहां नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विजय जोशी ने मानवता की मिशाल पेश कर एक ऐसी मंदबुद्धि व मूक-बधिर महिला के आंख का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया जिसे ऑपरेशन थियेटर में भी कई लोगों को पकड़कर रखना पड़ा। वह चिकित्सकों व इंजेक्शन को देख कर डर रही थी। मरीज के परिजनों ने चिकित्सक एवं चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी व आप्टेमेट्रिक्स महेंद्र सिंह पछाईं तथा नर्स सरस्वती औरचिकित्सा कर्मियों की सराहना की है। अल्मोड़ा के जागेश्वर निवासी शांति देवी के परिजनों ने बताया कि शांति मंदबुद्धि व मूक-बधिर होने के कारण अस्पताल, चिकित्सक, नर्स व इंजेक्शन आदि को देखते ही अजीब सी हरकत करने लगती थी। शांति के इसी व्यवहार के कारण उसका दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑपरेशन नहीं हो सका। यहां डॉ. विजय जोशी व उनके सहकर्मियों ने महिला को इशारों में समझाया कि वह स्वयं भी उन्हीं के गांव के हैं। इसके बाद वह कुछ सामान्य हुई। इसके बाद महिला को उसके परिजनों व चिकित्सा कर्मियों ने पकड़कर रखा। इस दौरान उसका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। उल्लेखनीय है कि नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जोशी जिला चिकित्सालय में सोमवार, मंगलवार व बुधवार को नेत्र रोगियों का उपचार कर रहे हैं। वह अब तक यहां कई लोगों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in