doctors-brainstorm-for-the-success-of-netra-mahakumbh
doctors-brainstorm-for-the-success-of-netra-mahakumbh

नेत्र महाकुंभ की सफलता के लिए डॉक्टरों ने किया मंथन

हरिद्वार, 12 फरवरी (हि.स.)। समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के प्रांत उत्तराखंड के प्रचार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया कि नेत्र कुंभ 2021 को सफल बनाने के लिए हरिद्वार के नेत्र सर्जनों एवं सेवाभावी चिकित्सकों की मुख्य बैठक हरिद्वार के एक निजी होटल के सभागार में हुई। सक्षम के प्रांत सचिव ललित पंत ने बताया कि नेत्र कुंभ का आयोजन 11 मार्च से 27 अप्रैल तक हरिद्वार में किया जा रहा है, जिसमें लगभग 75,000 लोगों के नेत्र परीक्षण का लक्ष्य’ रखा गया है। इसके लिए कुल 7 केंद्र बनाए जा रहे हैं। इनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा नेत्र परीक्षण किए जाएंगे तथा दृष्टि मित्रों द्वारा परीक्षण कर चश्मों के पावर की जांच की जाएगी। 50,000 चश्मों के निःशुल्क वितरण की व्यवस्था की जा रही है। हैदराबाद के शिवराम कृष्ण ऑप्टोमेट्रिस्ट ने बताया कि नेत्र कुंभ में उत्तराखंड के अतिरिक्त देश के अन्य प्रदेशों से भी नेत्र विशेषज्ञ व दृष्टि मित्र भाग लेंगे। ऐसे 80 विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं निःशुल्क देने की सहमति प्रदान की है। सक्षम व संघ के स्वयंसेवक भी प्रत्येक केंद्र पर अपनी सेवाएं देंगे। विवेकानंद हेल्थ मिशन के डॉ. अनुज सिंघल ने कहा कि प्रत्येक रोगी का डाटा तैयार किया जाएगा जिन रोगियों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उनको विशेषज्ञ अस्पताल को संदर्भित किया जाएगा। उन चिकित्सालयों द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन भी नेत्र कुंभ के बाद किए जाएंगे। नेत्र कुंभ के 14 यूनिटों द्वारा इस अभियान को सफल बनाया जा रहा है। बैठक में डॉ. ओपी वर्मा, डॉ. सुश्रुत अरोड़ा, डॉ, एस दास, एके जैन, डॉ, ए. सानियाल, डॉ. नीरज सारस्वत, डॉ. अश्वनी कंशल, डॉ. अतुल, डॉ. अनुराग, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डा. राहुल शर्मा एवं कमल पंत आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in