dm-reviews-the-second-phase-of-water-life-mission
dm-reviews-the-second-phase-of-water-life-mission

जल जीवन मिशन के दूसरे चरण के कामों की डीएम ने की समीक्षा

नई टिहरी, 05 मई (हि.स.)। डीएम इवा श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन के तहत जनपद में प्रारम्भ होने वाले द्वितीय चरण के कार्यों की डीपीआर तैयार करने को लेकर जल संस्थान, जल निगम व हंस फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागर में समीक्षा बैठक आयोजित की। डीएम ने बैठक में द्वितीय चरण के कामों के बावत वर्चुअल माध्यम से जनपद के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। जल जीवन मिशन के तहत जनपद के पेयजलविहीन गांव-घरों में पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत द्वितीय चरण में जलापूर्ति, स्रोत जोड़ना, टैंक निर्माण, पुरानी पाईप लाईन बदले जाना, जल संयोजन से छूटे हुए घरों को कनेक्शन देना जैसे कार्य सम्पादित किये जाने हैं। इस मिशन के तहत प्रथम चरण में कनेक्शन बांटने के कार्य सम्पादित किये गये। जल जीवन मिशन के तहत जनपद में होने वाले द्वितीय चरण के कार्य जल संस्थान व पेयजल निगम के अलावा एनजीओ हंस फउण्डेशन द्वारा भी सम्पादित किये जाने हैं। हंस फाउंडेशन ने अपने स्वयं के व्यय पर जनपद के 130 राजस्व ग्रामों में जल जीवन मिशन के कार्य करना है। जबकि शेष गांवों में जल संस्थान व पेयजल निगम द्वारा कार्य सम्पादित किये जाने हैं। बैठक में डीएम सम्बन्धित अधिकारियों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत द्वितीय चरण के कार्यों की डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश देते हुये कहा कि साक पिट के साथ अन्य निर्माण कार्यों के दौरान उखड़े खड़िजा ठीक किये जाने सम्बन्धी कार्यों को मनरेगा से कन्वर्जन कर किया जाए। हंस फाउंडेशन के वर्चुअल जुड़े पदाधिकारियों से डीएम ने मिशन के तहत आंवटित ग्रामों के कार्यों कि सैम्पल डीपीआर दें। डीपीआर में कार्य प्रारम्भ होने तथा कार्य समाप्ति की समयावधि का उल्लेख भी जरूर करें। बैठक में सीडीओ अभिषेक रूहेला, डीडीओ सुनील कुमार, एसई पेयजल निगम इमरान अहमद, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, ईई पेयजल निगम अलोक कुमार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in