dm-ordered-an-inquiry-on-the-complaint-of-giving-pension-to-the-dead
dm-ordered-an-inquiry-on-the-complaint-of-giving-pension-to-the-dead

डीएम ने मृतकों को पेंशन देने की शिकायत पर दिए जांच के आदेश

पौड़ी, 22 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने मृत व्यक्तियों के खातों में समाज कल्याण विभाग के पेंशन जमा कराने की शिकायत को गंभीरता से लिया है। यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र सिंह रावत ने दी है। जिलाधिकारी ने कहा है कि इस प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन देते हुए संबंधित सहायक समाज कल्याण अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है। यह पूरा प्रकरण विकासखंड बीरोंखाल का है। सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि छह मृतकों के खातों में वर्षों से वृद्धावस्था पेंशन डाली जा रही है। सहायक समाज कल्याण अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इस बारे में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा का कहना है कि प्रकरण सामने आने पर उक्त धनराशि बैंक से रिकवर कर ली जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in