कार्यालयों में कोविड-19 सम्बन्धी गाइडलाइन का पालन करने के डीएम ने दिए निर्देश

dm-gave-instructions-to-follow-the-guidelines-related-to-kovid-19-in-offices
dm-gave-instructions-to-follow-the-guidelines-related-to-kovid-19-in-offices

रुद्रपुर, 15 अप्रेल (हि.स.)। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना के मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के दृष्टिगत कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कोविड-19 से संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में आने वाले लोगों से कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइनों का पालन अनिवार्य रूप से कराये। यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही प्रकाश में आयी तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद की सभी सीमाओं पर सैम्पलिंग व आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाया जाए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिये है कि जिन भी अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी हरिद्वार कुम्भ मेले में लगी है उनके वापस आने पर उन्हें तत्काल होम आइसोलेट करें व सम्बन्धित का पांच दिन बाद जांच कराएं। उन्होंने सैम्पलिंग पर फोक्स करने के निर्देश दिये। उन्होंने लैबों को चौबीस घंटे संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद की सीमाओं पर कॉन्टेक्ट, ट्रेसिंग व सर्विलांस पर अधिक फोकस दें एवं प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। डीएम राजगुरु ने निर्देश दिये कि पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर, दवाईयां व सभी मैन पावर को व्यवस्थित कर ले। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क क्षेत्र में शत-प्रतिशत टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें। होम आइसोलेशन के लिए एम्बुलेंस को चिन्हित कर लें, ताकि जरूरत पड़ने पर समुचित व्यवस्था दी जा सके। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि जो भी व्यक्ति संक्रमित पाये जाते हैं तो उसकी रिपोर्ट पुलिस व कन्ट्रोल रूम को शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम 24 घण्टे संचालित रखा जाये। हिन्दुस्थान समाचार/ विजय आहूजा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in