divya-gram-camp-organized-in-haridwar-bipin-joshi
divya-gram-camp-organized-in-haridwar-bipin-joshi

दिव्य ग्राम शिविर का आयोजन हरिद्वार में : बिपिन जोशी

देहरादून, 30 मार्च (हि.स.)। संस्कार परिवार उत्तराखंड के गांवों को योग,आयुर्वेद ,अध्यात्म की भूमि के रूप में विकसित करना चाहता है, इसके लिए देवभूमि दिव्य ग्राम शिविर का आयोजन हरिद्वार में किया जाएगा। यह आयोजन हरिद्वार महाकुंभ में 27 अप्रैल तक श्रीराम धाम में चलेगा। मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि 12 कुंभों के आयोजन की कड़ी मे कला कुंभ के आयोजन में उत्तराखंड की प्रसिद्ध ऐपण कला का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि संस्कृत कुंभ 31 मार्च को आयोजित होगा। प्रोफेसर महावीर अग्रवाल पूर्व कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय एवं प्रति कुलपति पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार एवं संस्कृत के विद्वानों के सानिध्य में देव वाणी संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन पर मंथन किया जाएगा। 7 अप्रैल को काव्य कुम्भ मे प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र ,श्रीकांत शर्मा , राकेश तिवारी ,सुनील कुमार त्यागी अमित, महेंद्र माही, डॉ. रमेश रमन, डॉक्टर प्रकाश चंद पंत दीप,आदि कुम्भ पर आधारित काव्य पाठ करेंगे। संस्कृति कुंभ 21 अप्रैल को होगा। उन्होंने बताया कि महिला संगीत निर्देशक डॉ. माधुरी बडथ्वाल और मंडली की उपस्थिति में संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन पर चिंतन किया जाएगा। 28 अप्रैल प्रात: से काठ गोदाम से अद्वैत आश्रम मायावती लोहाघाट तक उत्तराखण्ड के युवाओं और मातृ शक्ति को स्वामी विवेकानन्द के कर्मयोग और स्वालंबन के विचार से जोड़ने के लिए 150 किलोमीटर लंबी पद यात्रा करेंगे। उत्तराखंड के युवाओं को स्वामी के विचारों से जोड़ करके उनके अंदर स्वालंबन और स्वरोजगार की भावना उत्पन्न की जा सके। पत्रकार वार्ता में एडवोकेट तनुज जोशी, योगाचार्य नीलम चौहान, योगाचार्य नीरज डोभाल, योगाचार्य रमेश शर्मा, योग प्रशिक्षक विनय प्रकाश आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in