जिला योजना समिति की बैठक से पूर्व डीएम ने किया विचार विमर्श
जिला योजना समिति की बैठक से पूर्व डीएम ने किया विचार विमर्श

जिला योजना समिति की बैठक से पूर्व डीएम ने किया विचार विमर्श

हरिद्वार, 28 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जिला योजना समिति की बैठक से पूर्व समिति के सदस्यों के साथ रोशनाबाद स्थित कलक्ट्रेट सभागार में एक बैठक कर जिला बजट पर विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी ने सीडीओ व विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक सभी सदस्यों को इस वर्ष कोरोना संकट के चलते बजट आवंटन के लिए राज्य सरकार के शासनादेश से अवगत कराया | डीएम ने बताया कि राज्य में कोरोना संकट की असामान्य परिस्थतियों के चलते व सीमित संसाधनों के मद्देनजर नवीन निर्माण कार्यों को जिला योजना में शामिल नहीं किया गया है। इस वर्ष चिकित्सकीय सुविधाओं तथा रोजगार स्वरोजगार पर के लिए विशेष जोर दिया गया है। किन्तु पेयजल किल्लत, जल भराव, बाढ़ आदि की समस्याओं को देखते हुए जिला स्तर विचार किया जा रहा है। बैठक में जिला योजना के सदस्यों ने जिलाधिकारी के समक्ष जिले की कई सड़कों का निर्माण के जनहित में आवश्यक बताया गया। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जन हित में जो भी प्रस्ताव आयेगा उसेे शासन को भेजा जायेगा उसके उपरान्त गुण दोष के आधार पर निर्णय लिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in