district-magistrate-said-holiday-will-be-granted-under-special-circumstances
district-magistrate-said-holiday-will-be-granted-under-special-circumstances

जिलाधिकारी ने कहा, विशेष परिस्थितियों में मिलेगा अवकाश

रुद्रप्रयाग, 20 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने भराड़ीसैंण में आयोजित होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के सत्र के दृष्टिगत जनपदस्तरीय अधिकारियों को आवश्यक रूप से मुख्यालय में उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सत्र 1 मार्च से विधानसभा भवन भराड़ीसैण में आयोजित हो रहा है। उन्होंने सत्र के दौरान विधायकों के माध्यम से उठाए जाने वाले विभिन्न संभावित मुद्दों की तैयारी बाबत अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि इस दौरान उठाए गए प्रश्नों का उत्तर दिया जा सके। उन्होंने विषम परिस्थितियों में ही मुख्यालय छोड़ने तथा कार्यालय समय के अतिरिक्त भी दूरभाष पर उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विधानसभा सत्र के दौरान अपेक्षित प्रश्नों के उत्तर तथा सत्र से संबंधित अन्य वांछित कार्यवाही व प्रत्येक कार्य दिवस को कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in