district-legal-authority-secretary-inspects-triveni-ghat
district-legal-authority-secretary-inspects-triveni-ghat

जिला विधिक प्राधिकरण सचिव ने त्रिवेणी घाट का निरीक्षण किया

ऋषिकेश, 22 फरवरी (हि.स.)। जिला विधिक प्राधिकरण सचिव नेहा कुशवाहा ने सोमवार को त्रिवेणी घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने महाकुंभ के स्नान पर्वों के मद्देनजर सिंचाई विभाग के किए जा रहे प्रबंधों का अवलोकन किया। अभी तक घाट का मरम्मत के कार्य पूरा नहीं हुआ। उन्होंने अधिकारियों को 25 फरवरी तक काम पूरा करने का निर्देश दिया। त्रिवेणी घाट पर जगह-जगह फैली निर्माण सामग्री पर सचिव ने नाखुशी जताई। नेहा कुशवाहा ने कहा कि 11 मार्च महाशिवरात्रि है। स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। इसलिए सुरक्षा और सुविधा के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। कोविड की गाइड लाइन का हर हालत अनुपालन कराया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया जा रहा है। पुलिस और नगर निगम की टीम मास्क व शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराएगी। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, घाट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in