District hospital will operate on PPP mode, Indresh hospital will manage all arrangements
District hospital will operate on PPP mode, Indresh hospital will manage all arrangements

पीपीपी मोड पर संचालित होगा जिला चिकित्सालय, इंद्रेश अस्पताल प्रबंधन करेगा सभी व्यवस्थाएं

पौड़ी, 14 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय आगामी 22 जनवरी से पीपीपी मोड पर संचालित किया जाएगा। इसके लिए इंद्रेश अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टर 15 जनवरी को जिला अस्पताल पहुंच जाएंगे। इंद्रेश अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 15 जनवरी से व्यवस्थाओं का ट्रायल भी शुरू कर दिया जाएगा। जिला चिकित्सालय को पीपीपी मोड पर दिए जाने की कवायद लंबे समय से चल रही थी। इसके लिए कई प्राइवेट चिकित्सा संस्थान लगे थे। आखिर जिला चिकित्सालय को पीपीपी मोड पर देने के लिए इंद्रेश अस्पताल के प्रबंधन के साथ अनुबंध हो गया था। इंद्रेश अस्पताल प्रबंधन की ओर से नियुक्त सीएमएस डा़ॅ. गौरव रतूड़ी ने बताया कि जिला चिकित्सालय के संचालन की सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। जिला चिकित्सालय के लिए 10 विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम 15 जनवरी को अस्पताल पहुंच जाएगी। डाॅ. गौरव ने बताया कि इसके अलावा यहां 12 जूनियर डाक्टर भी तैनात किए जाएंगे। जिला अस्पताल में मिलने वाली किसी भी सुविधा के शुल्क में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी। सुविधाओं का शुल्क पूर्व की भांति ही रहेगा। डाॅ. रतूड़ी ने बताया कि इंद्रेश अस्पताल प्रबंधन की ओर से मोबाइल वैनों का संचालन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन का प्रयास रहेगा की सभी स्थानीय निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो। पाबौ व घंडियाल के लिए भी पहुंचेंगे डाॅक्टर डाॅ. रतूड़ी ने बताया कि पाबौ के लिए चार व घंडियाल के लिए दो डाक्टर 15 जनवरी को पहुंच जाएंगे। पौड़ी जिला चिकित्सालय के साथ सीएचसी पाबौ व घंडियाल को कलस्टर बनाया गया है। उक्त तीनों अस्पतालों का संचालन पीपीपी मोड से किया जाएगा। उक्त तीनों अस्पतालों के लिए कुल 16 विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ ही 20 जूनियर डाक्टर भी आएंगे। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in