district-hospital-will-improve-in-a-week-raturi
district-hospital-will-improve-in-a-week-raturi

एक हफ्ते में सुधर जाएगी जिला अस्पताल की व्यवस्थाः रतूड़ी

पौड़ी, 02 फरवरी (हि.स.)। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल प्रबंधन ने जिला चिकित्सालय पौड़ी में एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा किया है। प्रबंधन का कहना है कि जिला अस्पताल अब रेफर सेंटर नहीं रहेगा। मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर में प्रमुख अधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अब यहां प्रसव से लेकर हर प्रकार का उपचार मिलेगा। पीपीपी मोड से सरकारी सेवाओं में कोई बदलाव नहीं आएगा। यूजर चार्जेज यथावत रहेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल का संचालन अब पीपीपी मोड पर श्री महंत इंद्रेश अस्पताल कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व इंद्रेश अस्पताल के चेयरमैन महंत देवेंद्र दास जी महाराज की प्रेरणा से पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी। डॉ. रतूड़ी ने बताया कि पीपीपी मोड के पौड़ी कलस्टर में जिला अस्पताल पौड़ी, सीएचसी पाबौ व घंडियाल शामिल हैं। यहां फिजिशियन, अस्थि रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, सर्जन, दंत, नेत्र व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेज्ञ डाक्टरों की पूरी टीम ने ओपीडी संभाल ली है। नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य सभी कार्मिको ने सेवाएं शुरू कर ली हैं। इस बीच इंद्रेश अस्पताल प्रशासन ने पीपीपी मोड के तहत तीन सचल एंबुलेंस सेवा भी शुरू की है। इनमें एक मुख्यालय पौड़ी, दूसरी सीएचसी पाबौ व तीसरी सीएचसी घंडियाल में तैनात की गई है। ईएमओ डा. मुकेश भट्ट ने बताया कि सचल एंबुलेंस सेवा दूर ग्रामीण क्षेत्रों में उपचार का अभाव झेल रहे बुजुर्ग, महिलाओं के लिए विशेष रूप में मददगार साबित होगी। एमएस डॉ. गौरव रतूड़ी ने बताया कि मनोरोग, ह्दय व न्यूरो से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर सुपर स्पेशलिस्ट सप्ताह में एक दिन ओपीडी सेवा देंगे। इसको लेकर जल्द ही तिथि व विशेषज्ञों का निर्धारण भी कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in