distribution-of-ayurvedic-ayush-kadha-kit
distribution-of-ayurvedic-ayush-kadha-kit

आयुर्वेदिक आयुष काढ़ा किट का वितरण

हरिद्वार, 26 जून (हि.स.)। कोरोना वैश्विक महामारी की तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के निर्देशन में जनपद हरिद्वार के समस्त शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेदिक आयुष काढ़ा किट वितरित किया गया। पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में सराय रोड न्यू कृषि उत्पादन मंडी समिति प्रांगण में आयुष काढ़ा किट और हर्बल पौधे निशुल्क वितरित किए गए। चोपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के निर्देशन में कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचाव के लिए कोरोना किट वितरण किया गया। वितरण मंडी क्षेत्र में इसलिए किया जा रहा है कि आने वाले समय में असंगठित क्षेत्र के मजदूर, मंडी समिति के कर्मचारी, अधिकारी आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन करते हुए अपने आप को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा कि समस्त मंडी परिसर क्षेत्र में हर्बल फलदार पौधरोपण किए जाने से मंडी परिसर हरा भरा रहेगा। इस अवसर पर आयुर्वेदिक आयुष किट हर्बल फलदार पौध वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संदीप कुमार कटियार ने कहा कि हरिद्वार जनपद में अभी लगभग 24,000 आयुर्वेदिक आयुष काढ़ा किट वितरित की जा चुकी है। जड़ी - बूटियों को बढ़ावा देने के लिए हर्बल बगीचे विकसित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मंडी समिति सचिव दिग्विजय सिंह देव, मंडी निरक्षक पंकज शाह, वीरेंद्र कुमार मंडी सहायक अजय यादव, बृजपाल सिंह, नीता तिवारी, जितेंद्र कुमार, सुशील सिंह सहित आयुष विभाग से डॉ. श्रवण कुमार त्रिपाठी, ओमप्रकाश भट्ट, चीफ फार्मिस्ट राजेन्द्र मिश्रा, प्रदीप कुमार, प्रदीप कुमार, व्यापारी तस्लीम अहमद, राजेन्द्र पाल, दीपक चैहान, संतोष, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in