discussion-on-the-achievement-and-use-of-homeopath
discussion-on-the-achievement-and-use-of-homeopath

हौम्योपैथ की उपलब्धि और उपयोग पर चर्चा

हरिद्वार, 11 अप्रैल (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग में चल रहे औषधीय पादप महाकुंभ के दौरान होम्योपैथ दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना के डॉ. सतीश कुमार ने होम्योपैथ की उपलब्धि एवं इसके उपयोग पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने होम्योपैथ की व्यापकता, इसके रोग निदान करने की शक्ति और इसके प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेंद्र कुमार विभागाध्यक्ष योग विज्ञान विभाग ने की। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. सत्यानंद असिस्टेंट प्रोफेसर योग विज्ञान विभाग ने भी होम्योपैथ समरूपता के सिद्धांत एवं योग व होम्योपैथ में समानताओं पर चर्चा की। औषधीय पादप महाकुंभ के मुख्य आयोजक एवं विषय विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार राजपूत ने होम्योपैथ चिकित्सा के प्रति जागरुकता एवं संवेदनशीलता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालक विश्वविद्यालय के विषय विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रिंस प्रशांत शर्मा ने किया। इस अवसर पर भेषज विज्ञान के शिक्षक डॉ. विपिन कुमार, डॉ. आशीष पांडेय, डॉ. अभिषेक बंसल, रवि प्रताप, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. रोहित भारद्वाज तथा डॉ. राजेश शाह होम्योपैथ, शिक्षक इंद्रदेव चैधरी, योगाचार्य जया रानी, डॉ. संयोगिता आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in