discussion-on-infrastructure-and-construction-works-in-kedarnath
discussion-on-infrastructure-and-construction-works-in-kedarnath

केदारनाथ में आधारभूत संरचना एवं निर्माण कार्यों पर चर्चा

- देवस्थानम बोर्ड का मास्टर प्लान के अंतर्गत आधारभूत संरचना की स्थापना पर जोर देहरादून, 05 फरवरी (हि.स.)। गढ़वाल आयुक्त शिविर कार्यालय में शुक्रवार को गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में मास्टर प्लान के अंतर्गत केदारनाथ में आधारभूत संरचना एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। गुजरात से पहुंचे आर्किटेक्ट धर्मेंद्र ने प्रस्तुतीकरण दिया। आयुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि मास्टर प्लान के अंतर्गत देवस्थानम बोर्ड के बेहद आवश्यक आवासीय भवनों (रावल निवास, मुख्य पुजारी, निवास, भोगमंडी, तोषाखाना और पूजा व्यवस्था से जुड़े आवश्यक निर्माण) के माड्यूल एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत किए जाएं। दो सप्ताह इसकी डीपीआर बनाई जाए ताकि यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ में मास्टर प्लान के अंतर्गत देवस्थानम बोर्ड के निर्माण कार्यों शुरू हो सकें। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में कार्यालय भवन, प्रवचन हाल, विश्राम गृह, धर्मशाला, कर्मचारी आवास, रेन शेल्टर, स्टोर आदि प्रस्तावित हैं। बैठक में देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्य अधिकारी बीडीसिंह और वित्त नियंत्रक जगत सिंह चौहान ने वित्तीय वर्ष से पहले निर्माण प्रक्रिया शुरू करने का सुझाव दिया। बैठक में अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, आईटी सेल के सुधीर नेगी और डॉ. हरीश गौड़ मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in