discussion-on-badrinath-dham-master-plan
discussion-on-badrinath-dham-master-plan

बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर चर्चा

गोपेश्वर, 20 फरवरी (हि.स.)। केदारनाथ की तर्ज पर अब बदरीनाथ धाम को भी मास्टर प्लान के हिसाब से विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है। बदरीनाथ धाम में प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शनिवार को लाल बाजार स्थित एचसीसी कार्यालय मे आईएनआई कंपनी के कन्सल्टेंट एवं संबंधित जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बदरीनाथ धाम में प्रभावित होने वाली परिसंपत्तियों और उनके विस्थापन पर गहन चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने आईएनआई डिजायन कंपनी के कन्सल्टेंट को नगर पंचायत, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत, सिंचाई, बीएसएनएल, नमामि गंगे आदि विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक कर बदरीनाथ में मौजूदा विभागीय परिसंपत्तियों के बारे में जानकारी ली और मास्टर प्लान में विभागीय जरूरतों को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बदरीनाथ में हाइड्रोलाॅजिकल सर्वे भी कराया जाए। उन्होंने आईएनआई डिजायन कंपनी के कन्सल्टेंट को रविवार से सभी संबधित विभागों के साथ अलग-अलग बैठक कर मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा करने तथा इसका फीडबैक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में आईएनआई कंपनी के कन्सल्टेंट धर्मेश गंगानी ने मास्टर प्लान को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in