disciples-of-brahmalin-swami-sahaj-prakash-accused-of-burning-the-land
disciples-of-brahmalin-swami-sahaj-prakash-accused-of-burning-the-land

ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश की शिष्याओं ने लगाया जमीन खुर्दबुर्द करने का आरोप

हरिद्वार, 22 अप्रैल (हि.स.)। ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज की शिष्या साध्वी तृप्ता सरस्वती व सुखजीत सरस्वती ने भूमाफियाओं पर जमीन पर कब्जा कर खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। साध्वी तृप्ता सरस्वती व सुखजीत सरस्वती ने बताया कि ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश द्वारा बादशाहपुर स्थित अपनी व्यक्तिगत संपत्ति उनके नाम की गयी थी। लेकिन हरिद्वार के प्रमुख संत व भाजपा व कांग्रेस में सक्रिय नेता जमीन कब्जाने की नीयत से तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस संबंध में उन दोनों की और से मुख्यमंत्री, जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज करा दी गयी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। क्षेत्र के भाजपा पार्षद व कांग्रेस नेता भूमाफियाओं के साथ मिलकर उन्हें डरा धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें झूठे मुकद्मे मे फंसाने की कोशिश भी की गयी है। साध्वी तृप्ता सरस्वती व सुखजीत सरस्वती ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश द्वारा उनके नाम रजिस्टर्ड वसीयत की की गयी है। लेकिन राजनैतिक दबाव में मिलीभगत कर उन्हें संपत्ति से बेदखल करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। संपत्ति को झूठे तरीके से बेचने का भी उन्होंने आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश के मानव सेवा प्रकल्पों को चलाया जा रहा है। लेकिन हरिद्वार के भूमाफिया संपत्ति को कब्जाने की नीयत से गलत तरीके से दबाव बनाकर तहसील प्रशासन को भी गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी जमीन कब्जाने के षड़यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in