director-general-of-health-launched-the-campaign-by-giving-polio-dose-to-the-infants
director-general-of-health-launched-the-campaign-by-giving-polio-dose-to-the-infants

स्वास्थ्य महानिदेशक ने नैनिहालों को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान की शुभारम्भ

-जिले में 2 लाख 10 हजार 288 बच्चों को पिलाई जाएगी जाएगी खुराक देहरादून, 27 जून (हि.स.)। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.तृप्ति बहुगुणा ने सब राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस पर नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की। जिले में 2 लाख 10 हजार 288 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि बच्चों के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाना अति आवश्यक है, जिससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर से भी बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनोज उप्रेती ने जनपद के समस्त अभिभावकों से एक दिन से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की। 1245 बूथ पर पिलाई जाएगी खुराक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.सुधीर पाण्डेय ने बताया कि जनपद देहरादून में पोलियो खुराक पिलाने के लिए कुल 1245 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें से 56 ट्रांजिट एवं 20 मोबाइल बूथ हैं। शेष 1169 स्थिर बूथ स्थापित किए गए हैं। इन बूथों पर जनपद देहरादून के 2 लाख 10 हजार 288 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। बूथ दिवस पर 27 जून को बूथों पर और 28 जून से 3 जुलाई तक घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए 1002 टीमें बनाई गई हैं तथा पर्यवेक्षण के लिए 249 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। सभी स्वास्थ्य कर्मियां को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस मौके पर जिला चिकित्सालय की राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.कुलदीप मार्तोलिया, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ.शिक्षा जंगपांगी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ.विकाश शर्मा, हेल्थ पोस्ट गांधी चिकित्सालय प्रभारी एएनएम सरला थपलियाल, जिला आईईसी समन्वयक पूजन नेगी, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी यज्ञदेव थपलियाल, प्रतिरक्षण फील्ड सुपरवाइजर देवेन्द्र पंवार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in