digambar-seva-samiti-distributed-medical-equipment-to-villagers
digambar-seva-samiti-distributed-medical-equipment-to-villagers

दिगंबर सेवा समिति ने ग्रामीणों को बांटे मेडिकल उपकरण

नई टिहरी, 27 मई (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते श्री दिगंबर प्रसाद सेवा समिति ने देवप्रयाग से सटे पौड़ी और टिहरी जिले के 17 गांवों में ऑक्सीमीटर व डिजिटल थर्मामीटर वितरित किये। साथ ही एक हजार मास्क भी बांटे। देवप्रयाग निवासी समाज सेवी स्व दिगंबर प्रसाद भट्ट की स्मृति में गठित सेवा समिति के सदस्य सौमित्र भट्ट ने कहा कि मेडिकल उपकरणों के अभाव में दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार लोगों के ऑक्सीजन स्तर व बुखार की समय पर जांच नहीं हो पा रही है। इससे उनके उपचार में देरी होने की बात सामने आ रही है। जिसको देखते समिति द्वारा 50 ऑक्सीमीटर व 50 डिजिटल थर्मामीटर क्षेत्र के 17 ग्राम प्रधानों को दिये गए हैं। समिति सदस्य भारतेंदु भट्ट को श्री बदरीश युवा पुरोहित संगठन अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी व आशीष कोटियाल, गौरव पंचभैया, श्रीकांत बडोलाम आदि ने सहयोग करने को कहा है। ग्राम प्रधानों ने कोरोना की पहचान करने में इन उपकरणों को बहुत उपयोगी बताते समिति का आभार जताया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in