राज्य निर्माण आंदोलन ने निस्वार्थ नेता खो दिया : धीरेंद्र प्रताप
राज्य निर्माण आंदोलन ने निस्वार्थ नेता खो दिया : धीरेंद्र प्रताप

राज्य निर्माण आंदोलन ने निस्वार्थ नेता खो दिया : धीरेंद्र प्रताप

देहरादून, 30 जुलाई (हि.स.)। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केन्द्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने कोटद्वार के जाने-माने राज्य आन्दोलनकारी अशोक कुकरेती के निधन पर शोक व्यक्त किया है। धीरेंद्र प्रताप ने अशोक कुकरेती द्वारा अपने यौवन के जमाने में राज्य निर्माण में अपने सबसे अच्छे दिन दिए जाने का स्मरण करते हुए कहा है कि उनके असामयिक निधन से उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन ने अपना एक सक्रिय और निस्वार्थ नेता खो दिया है। प्रताप ने कुकरेती के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि पिछले जून के महीने से एक-एक करके राज्य आंदोलनकारियों के निधन की खबरों की बाढ़ आ गई है। जबकि सरकार है कि चिन्हिकरण के मामले में कुंभकरण की नींद सोई हुई है। धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह जल्द से जल्द राज्य में बाकी बचे आंदोलनकारियों की चिन्हीकरण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द दोबारा शुरू करें अन्यथा राज्य आंदोलनकारियों का संताप उसे 2020 के चुनाव में हर हालत में ले डूबेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in