धीरेंद्र प्रताप ने की सीपीयू को भंग करने की मांग
धीरेंद्र प्रताप ने की सीपीयू को भंग करने की मांग

धीरेंद्र प्रताप ने की सीपीयू को भंग करने की मांग

देहरादून, 30 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने यातायात को सुधारने के उद्देश्य से उत्तराखंड पुलिस की ओर से संचालित सीपीयू फोर्स को तत्काल भंग किए जाने की मांग की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र ने एक जारी बयान में कहा है कि रुद्रपुर से लेकर देहरादून तक जहां भी जाएं, सीपीयू में कार्यरत पुलिस कर्मियों का रवैया ठीक नहीं है। इस फ़ोर्स को तत्काल भंग किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सीपीयू की ट्रेनिंग ही ऐसी हुई है, जिससे प्रतीत होता है कि न तो इन्हें तहजीब की हद में रहने का पाठ पढ़ाया गया है और ना ही इन्हें जनता के प्रति उत्तरदायित्व का बोध कराया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की है कि वे राज्य में ट्रैफिक के सुचालन के लिए एक नए फोर्स का गठन कराएं, ताकि लोग इज्जत के साथ सड़कों पर अपने वाहन चला सकें। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in