dharamshala-managers-and-employees-will-soon-get-corona-vaccine-sanjay-gunjyal
dharamshala-managers-and-employees-will-soon-get-corona-vaccine-sanjay-gunjyal

धर्मशाला प्रबंधकों और कर्मचारियों को जल्द लगेगा कोरोना का टीकाः संजय गुंज्याल

हरिद्वार, 10 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला की बैठक में बुधवार को मुख्य अतिथि कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि जल्द ही सभी धर्मशालाओं के प्रबंधकों और कर्मचारियों को भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ और संचालन समिति के महामंत्री विकास तिवारी ने किया। गुंज्याल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की एसओपी के अनुसार ही कुंभ मेले को संपन्न करवाना होगा।इसमें हरिद्वार के सभी धर्मशाला प्रबंधकों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिना आईडी के और निगेटिव कोरोना रिपोर्ट के कुंभ मेला अवधि में यात्रियों को कमरे न दें। सभी धर्मशालाओं में सीसीटीवी और अग्निशमन यंत्र जरूर लगवा लें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को कुंभ मेला अवधि में कमरा न दें। उन्होंने कहा कि मेला पुलिस का पूरा सहयोग रहेगा। धर्मशाला प्रबंधकों का सहयोग एसपीओ के रूप में भी लिया जाएगा। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति द्वारा जो परिचय पत्र जारी किए जाएंगे उनको ही मेला पुलिस मेला पास के रूप में वैधता प्रदान करेगी। बैठक में कोषाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, रमेश भाई ठाकर ,श्रीनिवास पांडे सभापति चंद प्रकाश शर्मा, घनश्याम सांखला, गोपाल सिंघल, अवधेश कुमार, जयपाल रोहिला, प्रभात कौशिक, भूपेंद्र कुमार, नीलाम्बर गोस्वामी, शोभा शर्मा, अनुराधा मलिक, कैप्टेन आरपी शास्त्री, योगी गणेशनाथ, डॉ श्याम पुरी, श्याम सुंदर शर्मा, जगदीश लाल पाहवा, सुरेश गुलाटी, मिंटू पंजवानी आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in