Devendra Shastri's life was dedicated to BJP: Naresh Bansal
Devendra Shastri's life was dedicated to BJP: Naresh Bansal

देवेंद्र शास्त्री का जीवन भाजपा को समर्पित रहाः नरेश बंसल

देहरादून, 09 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में भाजपा के वरिष्ठतम नेता स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि शास्त्री जी का सम्पूर्ण जीवन संगठन और विचारों को अग्रसारित करते हुये पार्टी के लिए समर्पित रहा। आज के परिपेक्ष्य में भी वे प्ररेणा के स्त्रोत हैं। बंसल ने कहा कि शास्त्री ने आर एसएस, जनसंघ, जनता पार्टी व भाजपा के नेता के रूप में जो योगदान दिया वह अविस्मरणीय है। उससे हम प्रेरणा लेते रहेंगे। गढ़वाल क्षेत्र में जनसंघ को आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। दर्जा कैबिनेट मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा शास्त्री जी का जीवन प्रेरणादायी है। उन्होंने प्रचारक के रूप में लगभग दो दशक तक कार्य किया। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. बालेश्वरपाल ने अपने संस्मरण साझा करते हुये कहा कि शास्त्री जी का जीवन उस काल में आरम्भ होता है, जब जन सामान्य हमारे साथ स्वमेव नहीं जुड़ता था। उन्होंने अपने प्रयासों व व्यवहार से गढ़वाल में पार्टी को खड़ा किया। प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि आपातकाल के समय वे भूमिगत रहते हुये पार्टी के लिये कार्य करते रहे और बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया गया और काफी समय तक जेल में उनको यातनाएं दी गईं। ऋषिराज डबराल (देवेन्द्र शास्त्री के पुत्र) ने कहा कि 1920 में जन्मे उनके पिता का को राष्ट्रवाद से जबरदस्त जुड़ाव रहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी ने किया। इस अवसर पर मनवीर सिंह चैहान, पुनीत मित्तल, विनोद सुयाल, कमलेश उनियाल, इन्दु बाला, चौधरी अजीत सिंह, मधु भट्ट, शिव प्रसाद ममगांई, शादाब शम्स आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in