devdolis-of-uttarakhand-will-bathe-in-kumbh-on-25-april-villagers
devdolis-of-uttarakhand-will-bathe-in-kumbh-on-25-april-villagers

उत्तराखंड की देवडोलियां 25 अप्रैल को कुंभ में करेंगी स्नान : गांववासी

नई टिहरी, 11 फरवरी (हि.स.)। पूर्व काबीना मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने कहा कि हरिद्वार कुंभ महापर्व पर देवभूमि के सभी देवी- देवताओं की डोलियों की भव्य शोभा यात्रा निकालने के साथ ही उन्हें स्नान करवाया जायेगा। इसके लिए देव भूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति ने तैयारी करने शुरू कर दी है। गुरुवार को प्रेस क्लब में आहूत पत्रकार वार्ता में गांववासी ने बताया कि देवभूमि की सांस्कृतिक और पौराणिक विरासत को विश्व विरासत बनाने के लिए श्रीदेवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति पहल करेगी। इसके लिए शासन-प्रशासन का सहयोग लेकर पत्रावली तैयार की जाएगी। देवभूमि के मठ-मंदिरों की आस्था, मान्याताओं को इसमें समाहित किया जाएगा। इस कार्य के लिए पुरातत्व विरासतीय अध्ययन की जरूरत पड़ेगी। पूर्व मंत्री गांववासी ने कहा कि उत्तराखंड की इस देवमयी संस्कृति को विश्व विरासत बनाने का काम किया जायेगा। हिन्दू सनातन धर्म विश्व का सबसे पुराना धर्म है। सतयुग से ही हरिद्वार में कुंभ स्नान होता आया है। सनातनी संस्कृति का विकास वेदों के माध्यम से हुआ है। विश्व में मानव सभ्यता के पहले ध्वजवाहक उत्तराखंडवासी हैं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार महाकुंभ में उत्तराखंड और हिमाचल की देव डोलियां 25 अप्रैल चैत्र शुक्ल त्रयोदशी पर स्नान करेंगी। इसके लिए प्रसिद्ध देवी-देवताओं के पश्वा, डोलियों, नेजा-निशान, मंदिर समिति पदाधिकारियों को न्यौता भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2010 के कुंभ और 2014 के अर्ध-कुंभ में भी समिति ने यह सफल कार्यक्रम कराया था। इस बार आयोजनद के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। कुंभ स्नान के बाद हरिद्वार में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने शासन से सहयोग की अपील की। इस मौके पर समिति के सचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट, शूरवीर मटूड़ा, राजेश ड्यूंडी, राजेंद्र चमोली आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in