demand-to-stop-daggamar-vehicles
demand-to-stop-daggamar-vehicles

डग्गामार वाहनों को रोकने की मांग

ऋषिकेश, 03 अप्रैल (हि.स.)। संयुक्त रोटेशन टैक्सी टैक्सी मैक्सी संचालक समिति ऋषिकेश लक्ष्मण झूला ने शनिवार को संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद समिति ने सहायक परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। समिति के सचिव विजेंद्र सिंह कंडारी का कहना है कि कई वर्षों से ऋषिकेश, तपोवन और लक्ष्मण झूला में अनधिकृत वाहन ऑनलाइन बुकिंग कर अधिकृत वाहनचालकों की रोजी-रोटी पर डाका डाल रहे हैं। इन पर रोक लगाना जरूरी है। इस मौके पर नवीन सेमवाल ,नरेंद्र वर्मा मेघा चौहान तनवीर सिंह ,उमेश चौहान ,अवतार सिंह ,भगतसिंह, देशराज, आशाराम ,विजेंदर नौटियाल, पूर्ण सिंह ,रमेश सिंह रावत, हेमंत ढंग ,भगवान सिंह राणा ,जयप्रकाश नारायण , त्रिलोक भंडारी ,राजेश कंडारी, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे । हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in