demand-to-send-medical-team-to-viral-affected-villages
demand-to-send-medical-team-to-viral-affected-villages

वायरल प्रभावित गांवों में मेडिकल टीम भेजने की मांग

पौड़ी, 11 मई (हि.स.)। विकासखंड कल्जीखाल की असवालस्यूं पट्टी के कई गांवों में वायरल फीवर, खांसी, जुकाम की लहर से लोगों में कोरोना की दहशत बनी हुई है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डीएम व सीएमओ को ज्ञापन देकर इन गांवों में ग्रामीणों की कोरोना जांच व के इलाज के लिए मेडिकल टीम भेजे जाने की मांग की है। मंगलवार को कल्जीखाल विकासखंड के सामाजिक कायकर्ता मंजीत रावत ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मंजीत रावत ने कहा कि कल्जीखाल ब्लाक के असवालस्यूँ पट्टी के थैर, मलाऊँ, हाचुई, गोविन्दपुर, बमणगॉव, मिरचौड़ा, रिठोली, दलमोटा, चिलोली, किमोली, गोकुलगाँव, नगर, भेटी व मुंडेश्वर में वायरल, खांसी, जुकाम की लहर चल रही है। क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जहां हर परिवार में 1 सदस्य वायरल की चपेट में है। कोरोना भय के कारण लोग अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं। बुखार, खांसी, जुकाम की दवाइयों के लिए ग्रामीण वाहन बुक करवाकर पौड़ी व सतपुली जा रहे हैं। उन्होंने डीएम व सीएमओ से वायरल से प्रवाहित गांवों को चिह्नित कर वहां मेडिकल टीम भेजने व इन गांवों में कोरोना सैंपलिंग के साथ-साथ दवाइयों का वितरण करने की मांग की है। वही डीएम व सीएमओ ने जल्द इन क्षेत्रों में मेडिकल टीम भेजकर कोरोना, सैंपलिंग व दवाइयों का वितरण करने की बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in