demand-to-open-closed-dispensary
demand-to-open-closed-dispensary

बंद डिस्पेंसरी को खोलने की मांग

हरिद्वार, 22 मई (हि.स.)। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने उत्तरी हरिद्वार खड़खड़ी पुलिस चौकी के पास नगर निगम की बंद पड़ी एकमात्र डिस्पेंसरी को एक अच्छे चिकित्सक की नियुक्ति के साथ खोलने की मांग जिला प्रशासन से की। सुनील सेठी ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि निम्न व मध्यम वर्गीय व्यक्ति को छोटे इलाज के लिए इधर-उधर महंगे इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। जबकि यहां नगर निगम की डिस्पेंसरी होने के बावजूद उसे लाॅकडाउन में बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से साधु-संत एवं यहां के नागरिकों को परेशान होना पड़ता है। निम्न वर्गीय जनता जो मुफ्त में इलाज दवाइयां पा लेती थी वो इधर-उधर महंगे इलाज को परेशान होती है। उन्होंने जिलाधिकारी से एक चिकित्सक की नियुक्ति के साथ इस डिस्पेंसरी को खुलवाने का कार्य करने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in