demand-to-make-harish-rawat-the-face-of-chief-minister
demand-to-make-harish-rawat-the-face-of-chief-minister

हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की मांग

हरिद्वार, 08 फरवरी (हि.स.)। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष किरणपाल वाल्मीकि, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान, बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता नत्थू सिंह, किसान यूनियन युवा प्रदेश अध्यक्ष राव फरमान अली ने सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में विधानसभा चुनाव में हरीश रावत को सीएम का चेहरा बनाने की मांग की। इन नेताओं ने जिले के प्रमुख 100 जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर व मोहर लगा समर्थन का पत्र भी दिखाया। इन नेताओं ने बताया कि इस संबंध में एआईसीसी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और संगठन महासचिव वेणुगोपाल को पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ही एक ऐसा नाम व चेहरा है जो सर्वसमाज को साथ लेकर चलता है। हरीश रावत को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने से संपूर्ण देश में कांग्रेस को लाभ मिलेगा। प्रदेश में दो बार कांग्रेस की सरकारें लाने में, पांच-पांच एमपी जितवाने का श्रेय भी उन्हीं को है। हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने के लिए समर्थन पत्र देने वालों में राव आफाक अली, पूर्व सांसद हरपाल साथी, पूर्व विधायक तस्लीम अहमद, पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा, संतोष चौहान, किरणपाल बाल्मिीकि, नत्थू सिंह, नईम कुरैशी, उमादत्त शर्मा, मेहर सिंह चीफ, ओपी चौहान, सतपाल ब्रह्मचारी, संजय शर्मा, संजय सैनी, पूर्व बार संघ अध्यक्ष सुधीर त्यागी, अमरदीप रोशन, रोशनलाल, राजबीर चौहान, शेर मोहम्मद, रणविजय सैनी, राव फरमूद, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, डा.एआर खान, तेलूराम प्रधान, रश्मि चैधरी, उदय पुण्डीर, बरखा रानी, हनीफ एडवोकेट, मुनीर आलम, नूर हसन, विजयपाल, राकेश गौड़, डा.पीएस चौहान, सेठपाल परमार, आदेश सैनी, राजपाल, उदय पुण्डीर, रवि बहादुर, सोनी चौहान, सपना बाल्मिीकि आदि प्रमुख हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in