demand-to-fill-the-vacant-posts-of-primary-and-upper-primary-before-the-new-education-session
demand-to-fill-the-vacant-posts-of-primary-and-upper-primary-before-the-new-education-session

नये शिक्षा सत्र से पूर्व प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के रिक्त पदों को भरने की मांग

गोपेश्वर, 12 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंप कर मांग की कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर पदोन्नति कर उन्हें भरा जाए ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। संघ के अध्यक्ष दिगम्बर सिंह नेगी व मंत्री मुकेश सिंह नेगी का कहना है कि पिछला शिक्षा सत्र कोविड के चलते अधिकांश समय ऑनलाइन ही चला। बच्चों ने घर पर रह ही अध्ययन किया। जबकि अब वर्तमान समय में नया शिक्षा सत्र विद्यालयों में ही संचालित होगा ऐसे में जिले के अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक में सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य के पद रिक्त है। जिससे बच्चों के पठन पाठन में व्यवधान होगा। ऐसे में शिक्षा विभाग को चाहिए कि नवीन शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले रिक्त पदों पर पदोन्नति से भर कर बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करते हुए एक बेहतर शिक्षा का माहौल तैयार किया जाय। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि अविलंब ही रिक्त पर पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in