demand-to-be-vaccinated-considering-the-princes-as-frontline-workers
demand-to-be-vaccinated-considering-the-princes-as-frontline-workers

प्रधानों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए टीकाकरण किये जाने की मांग

गोपेश्वर, 27 मई (हि.स.)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जोशीमठ उपजिलाधिकारी के माध्यम से पंचायती राज सचिव व चमोली जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर प्रधानों को फ्रंट लाइन वर्कर के तहत कोविड का टीकाकरण किए जाने की मांग की है। साथ चेतावनी दी गई है कि यदि उनका टीकाकरण नहीं किया जाता है तो वे आगामी पांच जून से कोविड के कार्यों का बहिष्कार करेंगे। साथ ही सीएससी संचालकों के मानदेय का भुगतान पंचायत के खातों से किये जाने का भी विरोध किया है। प्रधान संघ जोशीमठ के अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी ने कहा कि ग्राम प्रधानों को 19 मई को एक पत्र जारी कर ग्राम पंचायतों के खातों से सीएससी संचालकों को प्रति सेंटर ढाई हजार रुपये हर माह इसी वर्ष की जनवरी से भुगतान देने के निर्देश दिए गए हैं। जिसका उनका संगठन विरोध करता है। उन्होंने कहा कि सरकार व शासन स्तर पर निर्देश तो जनवरी माह से भुगतान किये जाने के निर्गत कर दिये गये हैं लेकिन अभी तक उन्हें इस मद में कोई धनराशि उपलब्ध नहीं करवायी गई है। उन्होंने कहा कि यदि शासन स्तर पर 30 मई तक सीएससी मानदेय के भुगतान के आदेश को वापस नहीं लिया जाता है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे और न्यायालय की शरण में जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in