ऋषिकेश, 23 फरवरी (हि.स.)। विस्थापित जन कल्याण समिति ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बहुमंजिला भवनों के निर्माण पर रोक लगाने की मांग करते हुए देहरादून विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया। समिति के अध्यक्ष ठाकुर जगबीर सिंह परमार और सचिव शूरवीर सिंह बागड़ी ने आरोप लगाया है कि ऋषिकेश विस्थापित क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार और उच्च न्यायालय नैनीताल के बहुमंजिला इमारतों के निर्माण पर रोक लगाने के बावजूद यह सिलसिला नहीं रुक रहा। उन्होंने प्राधिकरण के सचिव को ज्ञापन भी सौंपा है । हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद