demand-of-ramdas-maharaj-to-open-chardham-yatra-from-the-speaker-of-the-assembly
demand-of-ramdas-maharaj-to-open-chardham-yatra-from-the-speaker-of-the-assembly

रामदास महाराज की विधानसभा अध्यक्ष से चारधाम यात्रा खुलवाने की मांग

हरिद्वार, 12 जून (हि.स.)। श्री ज्ञान गंगा गौशाला के अध्यक्ष महंत रामदास महाराज ने शनिवार को ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान महाराज ने अग्रवाल से जल्द से जल्द चारधाम यात्रा को खुलवाने की मांग की। महंत रामदास महाराज ने कहा है कि करोड़ों श्रद्धालु एवं संतों की आस्था चारधाम यात्रा पर टिकी है। सरकार को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार चारधाम यात्रा संचालित करने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए। महंत रामदास महाराज ने कहा कि लॉकडाउन के कारण एक और जहां व्यापारी वर्ग परेशान है। वहीं दूसरी ओर बाहर से आने वाले श्रद्धालु भक्तों पर ही आश्रम अखाड़ों का संचालन भी निर्भर है। मठ-मंदिरों के पुजारियों व सेवकों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को सभी की समस्याओं का निराकरण करना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने महंत रामदास महाराज को आश्वासन देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर उनकी मुख्यमंत्री से वार्ता हुई है। अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ होने पर चारधाम यात्रा को भी आम श्रद्धालु भक्तों के लिए कोरोना नियमों के साथ प्रारंभ किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in