
गोपेश्वर, 24 मार्च (हि.स.)। मूल निवासी कर्मचारी महासंघ चमोली ने बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था बहाल करने की मांग और अन्य समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई है। मूल निवासी कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष जंगी रडवाल व महामंत्री आरएन दोहरे ने कहा कि पत्र में मुख्यमंत्री से पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था को बहाल करने का आग्रह किया गया है। साथ ही प्रतिनिधित्व पर कानून बनाने की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद