demand-for-road-construction-of-villagers-successive-hunger-strikes
demand-for-road-construction-of-villagers-successive-hunger-strikes

ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग, क्रमिक अनशन बैठे

गोपेश्वर, 19 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक के सेरा-तेवाखर्क के ग्रामीणों ने गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की है। ग्रामीओं ने इस मुद्दे पर शुक्रवार से क्रमिक अनशन शुरू किया है। ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर 26 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि 2012 में शासन ने मालकोट-कालीमाटी-सेरा-तेवाखर्क सड़क को स्वीकृति प्रदान की थी। अगर यह सड़क बन जाएगी तो ग्रीष्मकालीन राजधानी क्षेत्र के सेरा, कालीमाटी और मालकोटी गांवों को यातायात सुविधा मिल सकेगी। वन भूमि हस्तांतरण और पेड़ों के कटान के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। 26 जनवरी को ग्रामीणों ने स्वयं ही सड़क बनानी शुरू कर दी थी। 25 दिन में ग्रामीणों ने 240 मीटर सड़क की हिल कटिंग की। सड़क समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष दयाल सिंह, उपाध्यक्ष कुवंर राम और सचिव हुकम सिंह का कहना है कि सरकार गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर सुविधाओं के विकास का दावा कर रही है। यह हकीकत से दूर है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in