demand-for-promotion-from-senior-director-to-senior-assistant-posts
demand-for-promotion-from-senior-director-to-senior-assistant-posts

अपर निदेशक से की वरिष्ठ सहायक पदों पर पदोन्नति की मांग

पौड़ी, 08 अप्रैल (हि.स.)। एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन ने वरिष्ठ सहायक पदों पर पदोन्नति करने की मांग को लेकर आज मंडलीय अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा से वार्ता की।मंडलीय अपर निदेशक ने मंडल के सभी जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक को 30 अप्रैल तक पदोन्नति के योग्य कर्मचारियों के दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है। गुरुवार को एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन ने मंडलीय अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एसपी खाली से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के मंडलीय सचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि मंडल के 124 कनिष्ठ सहायकों की पदोन्नति समयाविध 30 जून को पूर्ण हो रही है। इसलिए इन कनिष्ठ सहायकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए। जिससे सभी संबंधित कर्मचारियों को समय पर पदोन्नति का लाभ मिल सके। पोखरियाल ने बताया कि उनकी मांग पर एडी खाली ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। साथ ही एडी ने मंडल के सभी जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक को ऐसे सभी कनिष्ठ सहायकों के दस्तावेज 30 अप्रैल तक मंडलीय कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है। वार्ता के दौरान धीरेंद्र नेगी, अनिल नौटियाल, बालकृष्ण नौटियाल, कैलाश रावत आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in