Demand for permanent appointment of homeopathic pharmacist
Demand for permanent appointment of homeopathic pharmacist

होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की स्थाई नियुक्ति की मांग

ऋषिकेश, 09 जनवरी( हि.स.)। होम्योपैथिक बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ उत्तराखंड के शिष्टमंडल ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की। शिष्टमंडल ने राज्य के 180 राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालयों में होम्योपैथिक विंग की स्थापना एवं उनमें चिकित्सा अधिकारी और होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की स्थाई नियुक्ति की मांग की। शिष्टमंडल ने कहा है कि वर्ष 2011 से संचालित होम्योपैथिक फार्मेसी डिप्लोमा कॉलेज से उत्तीर्ण लगभग 200 छात्र-छात्राएं वर्तमान समय में बेरोजगार हैं। इन लोगों को 180 राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालयों में होम्योपैथिक विंग की स्थापना कर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के रूप में स्थाई नियुक्ति दी जाए। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष नीलम चौहान, राहुल गैरोला, पवन नेगी, सुरेश जोशी, सिद्धार्थ नेगी, तुलसी नेगी, रिंकी नेगी, निकिता गुसाईं आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in