छात्र आदित्य की संदिग्धावस्था में हुई मौत की न्यायिक जांच की मांग

demand-for-judicial-inquiry-into-suspicious-death-of-student-aditya
demand-for-judicial-inquiry-into-suspicious-death-of-student-aditya

जोशीमठ, 28अप्रैल (हि. स.)। गोपेश्वर में अध्ययनरत पांडुकेश्वर निवासी छात्र आदित्य भट्ट की संदिग्धावस्था में हुई मौत को लेकर पूरे सीमान्त क्षेत्र में आक्रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजकर मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है। दरअसल, आदित्य भटट राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में बीए फाइनल का छात्र था और उसका शव किसी अन्य के कमरे में लटका मिला था। इस घटना ने जोशीमठ के लोगों को झकझोर कर रख दिया। पांडुकेश्वर के ग्रामीणों की ओर से भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिगम्बर सिंह पंवार ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि बीती 26 अप्रैल को गोपेश्वर थाना से फोन पर बताया गया है कि आदित्य के साथ दुर्घटना हो गई है। परिजनों ने गोपेश्वर पहुंचने पर आदित्य का शव किसी अन्य के कमरे पर लटकता मिला। ज्ञापन में कहा गया है कि किसी अन्य के कमरे में संदिग्धावस्था में आदित्य की मौत की कहानी सबके सामने आना जरूरी है। पूरे प्रकरण का पर्दाफाश करने के लिए न्यायिक जांच किया जाना आवश्यक है। डीएम को भेजे गए इस ज्ञापन की प्रति पुलिस अधीक्षक चमोली को भी भेजी गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी लगभग एक वर्ष पहले भी दो छात्रों की संदिग्धवस्था में मौत हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in