demand-for-inclusion-of-local-products-in-stalls-from-satpal-maharaj
demand-for-inclusion-of-local-products-in-stalls-from-satpal-maharaj

सतपाल महाराज से स्टालों में स्थानीय उत्पादों को शामिल करने की मांग

गोपेश्वर, 06 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल ब्लाक के ग्रामीणों ने पर्यटनमंत्री सतपाल महाराज से शनिवार को गैरसैंण में मुलाकात कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की मांग की। उन्होंने मांग की है कि इन उत्पादों को राज्यस्तरीय स्टालों में शामिल किया जाए। इससे यहां के काश्तकारों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा। देवाल प्रमुख दर्शन दानू ने पर्यटन, सिंचाई एवं लघु सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से स्थानीय महिला उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के बड़े स्टालों में इन्हें शामिल किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे महिला समूहों की हौसला-अफजाई होगी। पर्यटन मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि इस बारे में आवश्यक नीति तैयार की जाएगी। इस अवसर पर थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने विधानसभा क्षेत्र थराली के पौराणिक व ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण, उनके सौंदर्यकरण के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। महाराज को ग्वालदम- नंदकेसरी मोटर सड़क से सोड़िग होते हुए जूनियर हाईस्कूल देवसारी तक चार किलोमीटर मोटर सड़क के लिए ज्ञापन सौंपा गया। मंत्री ने लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता से तत्काल आंगणन तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अवसर पर थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, देवाल के हाटकल्याणी वार्ड से जिपंस कृष्णा बिष्ट, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरेंद्र बिष्ट, वाईएस बड़ियारी, वांण मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट, मंदोली के ग्राम प्रधान आनंद सिंह बिष्ट, महेशा नन्द पयाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in