demand-for-compensation-of-acquired-land
demand-for-compensation-of-acquired-land

अधिग्रहित भूमि का मुआवजा देने की मांग

गोपेश्वर, 06 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाॅक के थैंग गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मारवाड़ी-थैंग सड़क निर्माण के लिये अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को ज्ञापन सौंपा है। यह जानकारी स्थानीय निवासी धन सिंह, जीतेंद्र सिंह और दिलवर सिंह फरस्वाण ने दी। इन लोगों का कहना है कि वर्ष 2009 में मारवाड़ी-थैंग सड़क निर्माण के लिये पीएमजीएसवाई की ओर से चाई और थैंग के ग्रामीणों की नाप भूमि का अधिग्रहण किया गया था। विभाग चांई के ग्रामीणों को भूमि का मुआवजा दे चुका है। इस बारे में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार का कहना है कि थैंग के ग्रामीणों की अधिग्रहित भूमि के मुआवाजे के लिये वांछित धनराशि की मांग शासन से की गई है। मामले में शीघ्र ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in