delegation-of-teachers-met-bjp-president
delegation-of-teachers-met-bjp-president

भाजपा अध्यक्ष से मिला शिक्षकों का शिष्टमंडल

नैनीताल, 24 जनवरी (हि. स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के एक शिष्टमंडल ने आज अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में उच्च शिक्षा के अतिथि व संविदा प्राध्यापकों का वेतन यूजीसी के नियमों के अनुसार प्रतिमाह 50 हजार रुपये करने तथा संविदा प्राध्यापकों को नियमित करने और उन्हें तदर्थ नियुक्ति देने और नवसृजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में समायोजित करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन भी दिया। शिष्टमंडल में डाॅ. ललित मोहन, डाॅ. धीरज बिष्ट, डाॅ. ममता लोहनी, डाॅ. मयंक पांडे व डाॅ. आदेश कुमार आदि भी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in