विकासनगर में बना कंटेनमेंट जोन, पीडब्ल्यूडी कार्यालय छह दिन के लिए सील
विकासनगर में बना कंटेनमेंट जोन, पीडब्ल्यूडी कार्यालय छह दिन के लिए सील

विकासनगर में बना कंटेनमेंट जोन, पीडब्ल्यूडी कार्यालय छह दिन के लिए सील

देहरादून : विकासनगर के वार्ड नंबर 10 स्थित दिनकर विहार में रविवार को एक नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया। इसी के साथ दून में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। अगले 28 दिन तक किसी भी व्यक्ति को पाबंद इलाके से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। उधर, जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रहा है। रविवार को भी ऐसे 48 चालान किए गए। लोक निर्माण विभाग में कार्यरत एक जेई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जेई को कोटेश्वर स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि, लोनिवि के ईई सहित 45 इंजीनियर, अकाउंटेंट और कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं। जेई के मकान मालिक के परिवार के चार सदस्यों के भी सैंपल लिए गए। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग स्थित लोनिवि कार्यालय को छह दिनों के लिए सील कर दिया गया। लोनिवि रुद्रप्रयाग में कार्यरत एक जेई बीते कुछ दिन पहले हरिद्वार से रुद्रप्रयाग लौटे थे। पहले जेई के पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद जेई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।-doonhorizon.inUttarakhandDehradunfeed.xml

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in