उत्तराखंड में बुधवार को आए कोरोना के 279 नए मामले सामने, पुरोला विधायक में भी मिले कोरोना के लक्षण
उत्तराखंड में बुधवार को आए कोरोना के 279 नए मामले सामने, पुरोला विधायक में भी मिले कोरोना के लक्षण

उत्तराखंड में बुधवार को आए कोरोना के 279 नए मामले सामने, पुरोला विधायक में भी मिले कोरोना के लक्षण

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। बुधवार को 279 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 81 मामले ऊधमसिंहनगर में सामने आए हैं। इसके अलावा 74 मामले हरिद्वार, 50 देहरादून, 26 पिथौरागढ़, 20 नैनीताल, 18 अल्मोड़ा, 5 उत्तरकाशी, 3 पौड़ी, 1-1 मामले चंपावत और टिहरी गढ़वाल में सामने आए हैं। 2 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 91 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 6866 हो गई है, जिनमें से 3811 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। वर्तमान में राज्य में 2945 मामले एक्टिव हैं, जबकि 72 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। पुरोला विधायक में कोरोना के लक्षण पुरोला विधायक राजकुमार में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उन्हें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। साथ ही उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार पुरोला (उत्तरकाशी) से कांग्रेस के विधायक राजकुमार की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उनकी जांच की। उनमें कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण पाए गए हैं। उसके बाद विधायक को कोरोना संदिग्धों के लिए बनाए गए अलग वार्ड में भर्ती करा दिया गया। विधायक के अस्पताल में भर्ती होने की अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने पुष्टि की है।-doonhorizon.inUttarakhandDehradunfeed.xml

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in