देहरादून जिला जेल में 18 और कैदियों को कोरोना, अब तक 51 कोरोना पॉजिटिव
देहरादून जिला जेल में 18 और कैदियों को कोरोना, अब तक 51 कोरोना पॉजिटिव

देहरादून जिला जेल में 18 और कैदियों को कोरोना, अब तक 51 कोरोना पॉजिटिव

देहरादून, 27 जुलाई (हि.स.)। देहरादून की सुद्धोवाला जेल के आज 18 और कैदियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक कुल 51 कैदियों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। अभी तक कुल 258 का टेस्ट किया गया है। जेल में बंद सभी कैदियों को काढ़ा पिलाया जाएगा। जेल परिसर को सेनेटाइज करने के साथ ही संक्रमण बचाव के लिए हर एहतियात पर काम किया जा रहा है। शुक्रवार को एक कैदी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। आसपास रहने वाले अन्य कैदियों की जांच कराई तो शनिवार को सात और कैदियों में कोरोना की पुष्टि हुई। जबकि रविवार को 26 और सोमवार 18 कैदी में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई। देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बीसी रमोला ने बताया कि जेल में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने के बाद बैरकों को नियमित रूप से सेनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमण रोकने और कैदियों में कोरोना न फैले इस पर स्वास्थ्य की दृष्टि से कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि जिला जेल में बंद कैदियों को काढ़ा पिलाने के लिए सोमवार को आयुष विभाग को पत्र लिखा गया है। वहीं, जिलाधिकारी के आदेश पर रविवार को महिला पॉलिटेक्निक को अस्थायी जेल बना दिया गया है। इसमें 100 कैदियों के रहने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जेल प्रशासन की ओर से बंदीरक्षकों की तैनाती सहित सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। जेल की क्षमता 580 की है, लेकिन वर्तमान में विचाराधीन और सजायाफ्ता करीब 1100 बंदी व कैदी हैं। इसके अलावा130 स्टाफकर्मी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in