deeksha-verma-and-akash-saini-of-smjn-pg-college-waved-in-iit-entrance-exam
deeksha-verma-and-akash-saini-of-smjn-pg-college-waved-in-iit-entrance-exam

एसएमजेएन पीजी कॉलेज की दीक्षा वर्मा व आकाश सैनी ने लहराया आईआईटी प्रवेश परीक्षा में परचम

हरिद्वार, 25 मार्च (हि.स.)। एसएमजेएन पीजी काॅलेज के दो छात्रों ने आईआईटी जैम-2021 (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान एमएससी) में प्रवेश के लिए संयुक्त परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि परीक्षा के लिए हमारे काॅलेज की छात्रा कु. दीक्षा वर्मा ने गणित विषय में तथा छात्र आकाश सैनी ने रसायन विज्ञान विषय में इस महत्वपूर्ण परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। आईआईटी जैम के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थान में इन छात्रों को प्रवेश का अवसर मिलेगा। काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने बधाई देते हुए कहा कि अभ्यर्थियों ने अपने माता-पिता, परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि आईआईटी में प्रत्येक वर्ष एमएससी कक्षाओं में प्रवेश के लिए जैम परीक्षा आयोजित करवायी जाती है। उन्होंने दोनों छात्रों को बधाई दी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in