decision-to-celebrate-the-golden-jubilee-year-with-pomp
decision-to-celebrate-the-golden-jubilee-year-with-pomp

स्वर्ण जयंती वर्ष को धूमधाम से मनाने का फैसला

हरिद्वार, 28 फरवरी (हि.स.)। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की जिला कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को संगठन की मजबूती सहित कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस दौरान संगठन की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष की सभी सदस्यों को बधाई दी गई। बैठक में स्वर्ण जयंती वर्ष को धूमधाम से मनाने का फैसला लिया गया। इसके लिए वर्ष भर गोष्ठियों तथा अन्य आयोजन होंगे। यह बैठक कनखल स्थित श्री शंकराचार्य मठ में जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री की अध्यक्षता और महामंत्री संजीव शर्मा के संचालन में हुई। आयोजनों की शृंखला के लिए प्रदेश सचिव राहुल वर्मा को संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक में बहादराबाद तथा डोईवाला में नव स्थापित टोल प्लाजा पर पत्रकारों को छूट देने की मांग सरकार से की गई। शासन स्तर पर लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों से संबंधित समस्याओं के निराकरण का मुद्दा भी बैठक में उठाया गया। सूचना महानिदेशक से मिलकर सभी समस्याओं का निराकरण कराने तथा लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों के आर्थिक हितों के संरक्षण के संबंध में भी वार्ता करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने कहा कि केवल हरिद्वार में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में स्वर्ण जयंती वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष ने कहा कि कोरोना काल के चलते संगठन की गतिविधियों में कुछ कमी आई है लेकिन अब सदस्यता अभियान तेज कर संगठन को नए सिरे से मजबूती प्रदान की जाएगी। प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री ने वर्ष भर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in