Daughters are flying high in every field: Anita Mamgani
Daughters are flying high in every field: Anita Mamgani

बेटियां हर क्षेत्र में भर रही है ऊंची उड़ान : अनिता ममगांंई

ऋषिकेश, 31 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी पद के लिए चयनित होकर तीर्थनगरी को गौरवान्वित करने वाली ऋषिकेश की बेटी शिल्पा भाटिया को महापौर अनिता ममगांंई ने सम्मानित किया। गुरुवार को देहरादून रोड स्थित शहर की होनहार बेटी शिल्पा भाटिया के आवास पर पहुंचीं महापौर ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि बेटियां अब किसी से कम नहीं है। हर क्षेत्र में बेटियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। जिससे यह साबित होता है कि समाज में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि बेटिया आज उन क्षेत्र में भी ऊंची उड़ान भर रही है, जहां अभी तक पुरुषों का ही दबदबा रहता था। महापौर ने कहा कि भारतीय संस्कृति इस बात की साक्षी रही है कि बेटा एक कुल का तो बेटियां दो कुलों के मान सम्मान की रक्षक होती है। आदि काल से परंपरा रही है कि नारी जाति ने कभी भी अपने दायित्व से मुंह नहीं मोड़ा। बेटियों के मान सम्मान की बात आए तो बस इतना ही पर्याप्त है कि उनको कभी शिक्षा से वंचित नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि हर अभिभावक को अपनी संतान के प्रति कभी दो भाव नहीं रखने चाहिए। अगर बेटी मेहनत करती है तो उसको भी बराबर का मौका देना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in