customer-panchayat-will-make-the-state39s-customers-aware
customer-panchayat-will-make-the-state39s-customers-aware

राज्य के ग्राहकों को जागरूक करेगी ग्राहक पंचायत

देहरादून, 13 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की प्रांत बैठक में ग्राहकों को अधिकारों, आरटीआई कानूनी, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम आदि की जानकारी दी गई। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत 45 वर्षों से शोषण मुक्त समाज का संकल्प लेकर कार्य कर रहा है। राज्यभर में संगठन ग्राहकों के हितों को लेकर अभियान चलाएगा। इसके लिए संगठन विस्तार और ग्राहक जागरुकता कार्यक्रम अभियान को तेज किया जाएगा। शनिवार को तहसील स्थित कांपलेक्स में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड प्रांत की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया की अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहकों की हित में लगाता कार्य रहा है। अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं उसे उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता, सही नाप, विक्रय के बाद सेवा एवं अच्छा व्यवहार दिलवाना है। प्रांत संगठन मंत्री लाखन सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए वर्ष 1974 में महाराष्ट्र के पुणे में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का गठन किया गया था। इसके बाद उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 का प्रावधान किया गया। मोदी सरकार द्वारा शोषण मुक्त समाज के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 में संशोधन कर नए प्रावधानों को जोड़ा गया है। तीन दशक पुराने उपभोक्ता संरक्षण कानून, 1986 को बदल दिया गया है। इसकी जगह उपभोक्ता संरक्षण कानून, 2019 ने ली है। नए कानून में उपभोक्ताओं के हित में कई कदम उठाए गए हैं और पुराने नियमों की खामियां दूर की गई हैं। उन्होंने बताया कि नए कानून की कुछ खूबियों में सेंट्रल रेगुलेटर का गठन, भ्रामक विज्ञापनों पर भारी पेनाल्टी और ई-कॉमर्स फर्मों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने वाली कंपनियों के लिए सख्त दिशा-निर्देश शामिल हैं। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक संघ के प्रान्तीय कार्यालय तिलक रोड पर भी आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देहरादून विभाग के विभाग प्रचारक भगवती प्रसाद व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड के प्रांत संगठन मंत्री लाखन सिंह व प्रांत अध्यक्ष राजेश शर्मा मौजूद रहे। बैठक में संगठन विस्तार व कुभं के बारे में कार्यकर्ता से चर्चा की गई। प्रांतीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि संगठन को नगर खंड तहसील और ग्राम स्तर तक ले जाना है। इस मौके पर प्रांत सह सचिव कमल गुप्ता, प्रांत सह सदस्यता प्रमुख राजीव वैद्य अजय मित्तल,जगदीश बावला,हरिशंकर सैनी एडवोकेट मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in