cpm-burnt-effigy-of-government
cpm-burnt-effigy-of-government

सीपीएम ने सरकार का पुतला फूंका

देहरादून, 20 फरवरी (हि.स.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने शनिवार को बढ़ती महंगाई और डोईवाला में टोल प्लाजा के विरोध में जुलूस निकालकर सरकार का पुतला फूंका। परेड मैदान पनी टंकी के पास सीपीएम,सीटू,एसएफआई के कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान डोईवाला टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली को गलत बताया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों का खामियाजा आम जनता भुगत रही है। पेट्रो पदार्थों की कीमतों को वापस लिया। टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली बंद हो। इससे पूर्व कामरेड गोविंद पनसारे को शहादत दिवस पर याद किया गया। इस मौके पर सीपीएम जिलासचिव कामरेड राजेन्द्र पुरोहित ,सदस्य सचिव मण्डल अनन्त आकाश ,सीटी के जिला महामंत्री लेखराज ,एसएफआई प्रदेश महामंत्री हिमांशु चौहान ,सीटी के जिला उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल,रामसिंह भण्डारी,कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल,मामचंद,रामराज पाल ,शिवा दुबे,अनिल गोस्वामी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in