cpi-male-petitioned-against-ntpc-in-kotwali
cpi-male-petitioned-against-ntpc-in-kotwali

भाकपा (माले) ने कोतवाली में एनटीपीसी के खिलाफ अर्जी दी

गोपेश्वर, 20 फरवरी (हि.स.)। भाकपा (माले) ने शनिवार को एनटीपीसी के मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए कोतवाली जोशीमठ को अर्जी भेजी है। यह जानकारी भाकपा माले के राज्य कमेटी के सदस्य अतुल सती और गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी ने दी। उन्होंने आरोप लगाया है कि चमोली आपदा के दौरान एनटीपीसी ने लापरवाही बरती है। ग्लेशियर टूटने के बाद एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाड़ परियोजना के बैराज तक पानी पहुंचने में 15 -20 मिनट का वक्त लगा। आपातकालीन स्थितियों में यह समयावधि इतनी है कि खतरे की चेतावनी देकर लोगों की प्राण रक्षा की जा सकती है। मगर एनटीपीसी ने खतरे की सूचना देने के लिए कोई साइरन या हूटर तक नहीं लगवाया था। बैराज साइट पर सीढ़ियां या रस्से नहीं थे।सुरंग के अंदर भी आपातकालीन स्थितियों के लिए सुरक्षा इंतजाम और ऑक्सीजन सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस तरह के बंदोबस्त किए गए होते तो मजदूरों व अन्य कार्मिकों के प्राण बचाए जा सकते थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश /मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in