पुलिस व लोनिवि कर्मी सहित नौ लोगों को कोरोना, लोनिवि के 40 कर्मी गृह एकांतवास भेजे गये
पुलिस व लोनिवि कर्मी सहित नौ लोगों को कोरोना, लोनिवि के 40 कर्मी गृह एकांतवास भेजे गये

पुलिस व लोनिवि कर्मी सहित नौ लोगों को कोरोना, लोनिवि के 40 कर्मी गृह एकांतवास भेजे गये

नैनीताल, 23 जुलाई (हि.स.)। अनलॉक-2 में मिली छूट का दुरुपयोग करने से कोरोना के आंकड़ों में वृद्धि हुई है। जिला व मंडल मुख्यालय में गुरुवार को कोरोना के नौ नए मामले सामने आए हैं। इनमें तीन लोगों में रैपिड एंटीजन के माध्यम से और छह लाेगों में आरटी-पीसीआर जांच से कोरोना की पुष्टि हुई है। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि आज जिला चिकित्सालय में बुखार के मरीजों के लिए बनाये गये ‘फ्लू क्लीनिक’ में आये लोगों में से करीब 30 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किये गए। इनमें से पुलिस लाइन निवासी 32 वर्षीय पुलिस कर्मी, लोक निर्माण विभाग के 52 वर्षीय तृतीय श्रेणी कर्मी एवं मल्लीताल बेकरी कंपाउंड निवासी 24 वर्षीय युवती में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन तीनों में लक्षण भी नजर आ रहे हैं। इन्हें कोविड समर्पित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। लोनिवि कर्मी के संपर्क में आये 40 अन्य कर्मचारियों को संदेह में ऐहतियात के तौर पर ‘गृह एकांतवास’ कर दिया गया है। डाॅ. धामी ने बताया कि इनके शुक्रवार को आरटी-पीसीआर जांच के लिए नमूने लिये जाएंगे। इसके अलावा जिन पुराने नौ लोगों की आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट आनी शेष थी, उनमें से छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें पूर्व में संक्रमित पाये पुलिस लाइन के बार्बर के परिवार का एक 24 साल का युवक व 40 वर्षीया महिला, अल्मोड़ा से आने के बाद संक्रमित पाये गये शेरवानी लॉज निवासी व्यक्ति की पत्नी सहित तीन, चाचा व पिता तथा रामपुर से आने के बाद संक्रमित पाये गये खुर्पाताल निवासी व्यक्ति शामिल हैं। यह सभी लोग पांच-छह दिन से सूखाताल स्थित संस्थागत एकांतवास में रखे गये थे। इनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। इन्हें रियो ग्रांड में भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in